Khadhya Suraksha Yojna NFSA Form Rajasthan : खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में राशन कार्ड चालू केसे करे

Khadhya Suraksha Yojna NFSA Form Rajasthan : खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में राशन कार्ड चालू केसे करे – भारत व राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद और गरीब परिवार के पात्र परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए चालू है जिसमे से एक विश्व की सबसे बड़ी योजना है खाद्य सुरक्षा योजना जिसमे पात्र परिवार के प्रति व्यक्ति को हर महीने 5 किलो निशुल्क अनाज दिया जाता है l यहाँ एस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ केसे ले सकते है और कौन कौन से दस्तावेज से खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का फॉर्म भर सकते हो आदि l

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान क्या है?

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतगर्त लागू किया गया जिसमे गरीब और निम्न आय वर्ग एक पात्र परिवार को प्रति माह 5 किलोग्राम अनाज में गेहू या चांवल दिया जाता है और कोरोना काल में 2 साल तक 10 किलो अनाज भी प्रति व्यक्ति दिया गया था और वर्तमान में 05 किलो दिया जा रहा है l

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको Rajasthan Khadhya Surkha Yojna 2024 Online Application Form भरना होगा यहाँ हम आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे की किस प्रकार आवेदन करना है, क्या प्रक्रिया है, क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे इत्यादी l

Rajasthan Khadya Suraksha Yojna Portal Details Overview 2024

Name Of Scheme NFSA (National Food Security Act 2013)
Starting Year2013
Started By Govt Of India
Objective to Start Provide Food Grains to Poor and middle class people
Application Process Online by Emitra/ CSC

Rajasthan Khadya Suraksha Yojna Form 2024

यदि आप राजथान में निवास कर रहे हो और आप भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले आपको राशन कार्ड बनवाना होगा फिर जनाधार बनाकर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन के पश्चात आपका आवेदन विभागीय अधिकारी के पास पहुचेगा और वो आपका आवेदन पास करते ही आपको आपकी नजदीकी उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री मिलने लग जायेगी l

Rajasthan khadya Surksha Yojna Eligibility for NFSA Scheme

जो भी राजस्थान के नागरिक है और वो खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से राशन सामग्री की लाभ लेना चाहते है उन्हें निम्न शर्ते व योग्यता पूरी करनी होगी l

  • सबसे पहले आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होन चाहिये l
  • परिवार की मासिक आय एक लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए l
  • परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए l
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नहीं होना चाहिए l
  • परिवार का श्रमिक मजदुर कार्ड होना बना होना चाहिए l
  • राजस्थान के छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है l
  • नरेगा में 100 दिन पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी एस योजना में आवेदन कर सकते है l

Important Documents for Rajasthan NFSA Khadya Surksha Scheme

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ लेने व आवेदन करने के लिए निम्न दस्तवेज होने चाहिए l

  • आवेदन कर्ता व परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • जनाधार कार्ड जिसमे आय अपडेट हो रखी हो एक लाख रुपए से कम l
  • ऑनलाइन बना हुआ राशन कार्ड l
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो l
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र l
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वयं द्वारा भेरा हुआ घोषणा पत्र इत्यादी आवश्यक दस्तावेज l

How to apply online for Rajasthan Khadya Suksha Yojna 2024

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ओफलाइन आवेदन फ्रॉम भरना होगा और जो मांगे गए दस्तावेजो की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि लगानी होगी और आवेदन को पूर्ण रूप से भर कर नजदीकी ई मित्र की दुकान जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा l

Important Links for Rajasthan NFSA Scheme 2024

राजस्थान में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन अभी चालू नहीं है जेसे ही पोर्टल चालू होगा हम आपको सूचित कर देंगे इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है l

Rajasthan NFSA Form PDF Click Here
Telegram Channel Link Click here
Official Website www.food.rajasthan.gov.in/

Rajasthan LDC Junior Assistant Recruitment 2024 राजस्थान कनिष्ठ सहायक एलडीसी भर्ती 4197 पद विज्ञप्ति जारी

Rajasthan LDC Junior Assistant Recruitment 2024 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नेकनिष्ठ सहायक एलडीसी भर्ती 2024 के 4197 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है इसके आवेदन20 फरवरी से शुरू किए जाएंगे और परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है यह भर्ती CET सीनियर सेकेंडरी के माध्यम से करवाई जाएगीl Rajasthan LDC Junior Assistant Recruitment 2024, RSSB LDC Vacancy 2024, RSMSSB Junior Assistant bharti 2024, Rajasthan kanisthh sahayak 2024

Rajasthan LDC Recruitment 2024 RSSB Details Overview

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 13 फरवरी 2024 के दिन राजस्थान एलडीसी जूनियर अस्सिटेंट कनिष्ठ सहायक भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें पदों की संख्या 4197 पद रहने वाले हैं इसके ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से20 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे तथा इसका आयोजन 11 अगस्त 2024 को रखा गया हैऔर यह CET 12वीं के आधार पर रहेगी

Name Of Organization RSSB (Rajasthan Staff Selection Board Jaipur)
Designation LDC Junior Assistant
Total Number of Vacancies 4197
Advertisement Release Date13 February 2024
Online Application Form Starting Date 20 February 2024
Exam Date11 August 2024
Mode of Application Online
Exam ModeOffline
Job Category State Government Jobs
Job Location Rajasthan
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

RSSB LDC Junior Assistant Education Qualification 2024

राजस्थान एलडीसी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2024 का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता CET 12वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए जैसे RSCIT, COPA, या फिर कंप्यूटर में स्नातक इत्यादि

RSMSSB LDC Junior Assistant Age limit 2024

राजस्थान कनिष्ठ सहायक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिएआयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है तथा आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट प्रदान की जाएगी

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 40 Years

Rajasthan LDC 2024 Latest News Update

Rajasthan Kanisthh Sahayak Bharti 2024 Application Fee

राजस्थान कनिष्ठ सहायक एलडीसी भर्ती 2024 मेंआवेदन करने के लिएपरीक्षा शुल्कसामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 तथाअन्य सभी आरक्षित वर्गों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है और जिन्होंने पहले से OTR वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क जमा करवा रखा है उनके लिए आवेदन निशुल्क रहेगा l

  • सामान्य वर्ग एवम् अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग क्रिमिलयेर के आवेदकों के लिए – 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमिलयेर के और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के सभी वर्ग के ऐसे अभियर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व उससे कम है के आवेदन शुल्क – 400 रूपए.

Rajasthan LDC Recruitment Important Dates & Links 2024

Online Application Starting Date20 February 2024
Online Application Last Date20 March 2024
RSSB LDC JA Syllabus Click Here
Exam Date 11 August 2024
AdvertisementClick Here
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024 AHWC राजस्थान योग प्रशिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी 2038 पद

Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024 AHWC राजस्थान योग प्रशिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी 1019 पद – आयुष्मान भारत योजना के तहतआयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा राज्य में संचालित 1019 आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर योग प्रशिक्षकों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 रखी गई है l प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक महिला योग प्रशिक्षक व एक पुरुष योग प्रशिक्षक को लगाया जाएगा महिलाओं को ₹5000 तथा पुरुषों को ₹8000 प्रतिमा वेतन दिया जाएगा l कुल 2038 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी l यहां हम राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखेंगे कैसे आवेदन करना है और क्या योग्यता है इत्यादी l Rajasthan Yoga Instructor Vacancy 2024, AHWC Yoga Instructor Bharti 2024, Yoga Teacher Jobs

Rajasthan Yoga Instructor Vacancy 2024 AHWC AWC @www.ayurved.rajasthan.gov.in

राजस्थान आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षको के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है जो 08 फ़रवरी से 26 फ़रवरी 2023 तक भेरे जायेंगे इसमे 1019 केन्द्रों के लिए आवेदन मांगे गये है जिसमे प्रत्येक केंद्र पर एक महिला और एक पुरुष प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा l इसलिए यह भर्ती कुल 2038 पदों के लिए आयोजित की जाएगी l

Rajasthan Yoga Instructor Bharti Details Overview 2024

Name Of Organization Ayurved Department Rajasthan
Designation Yoga Instructor
Total Number of Vacancies 2038
Advertisement Release Date08 February 2024
Online Application Form Starting Date 26 February 2024
Mode of Application Offline
Selection ProcesMerit Base
Job Category State Government Jobs
Job Location Rajasthan
Official Website www.ayurved.rajasthan.gov.in

Rajasthan Yoga Instructor Education Qualification 2024

  • राजस्थान योग अनुदेशक/ योग प्रशिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियर्थी के पास 12वीं पास के साथ योग में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा / डिग्री या इससे सम्बंधित कोर्स होना चाहिए l
  • इसमे उच्च योग्यता वालो को प्राथमिकता दी जाएगी l
  • जिस केंद्र में भर्ती निकली है उस क्षेत्र के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी l

Yoga Instructor Age limit in Rajasthan AHWC 2024

राजस्थान योग प्रशिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गयी है l

Rajasthan Yoga Instructor Salary 2024

  • राजस्थान योग प्रशिक्षक भर्ती में योजना के अनुसार परुष प्रशिक्षक को महीने में 32 घंटे कार्य करना होगा जिसके प्रति घंटे के 250 रुपए के अनुसार 8000 रूपए दिए जायेंगे l
  • महिला प्रशिक्षक को महीने के 20 घंटे के काम के 5000 रुपए दिए जायेंगे l

Rajasthan Yoga Instructor AHWC Application Fees 2024

राजस्थान आयुष विभाग में निकली भर्ती में सभी वर्गों के आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है, आवेदन करने के लिए फॉर्म ऑफलाइन भरकर आयुर्वेद निदेशालय डाक द्वारा या व्यक्ति पेश होकर जमा करवा सकते है l Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024, ayurved yoga teacher 2024, AWHC Yoga instructor Vacancy 2024., Ayush Yoga instructor Bharti 2024

Important Date & Links for Rajasthan Yoga instructor 2024

Application Form Starting Date 08 February 2024
Application Form Last Date 26 February 2024
Yoga Instructor Recruitment Advertisement Rural Click Here
Yoga Instructor Recruitment Advertisement Urban Click Here
Application Format Rural Click Here
Application Format UrbanClick Here
Official Website www.ayurved.rajasthan.gov.in

Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 RPSC ने जारी किया विधि रचनाकार भर्ती विज्ञापन यहाँ से देखें सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 RPSC – राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 1 जनवरी 2024 को विधि रचनाकार के 9 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे l पिछली बार यह भर्ती 05 पदों के लिए निकली थी लेकिन इसमें कोई भी अभियर्थी पास नहीं हुआ था इस वजह से इस भर्ती में पद बढ़कर नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं l RPSC Vidhi Rachnakar Vacancy 2024, Rajasthan Vidhi Rachnkar Bharti 2024, RPSC Law Maker Exam 2024, Rajasthan Law Maker Recruitment 2024.

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान विधि रचनाकार के कुल 9 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 3 पद, व ईडब्ल्यूएस के1. अनुसूचित जाति के 2 पद, अनुसूचित जनजाति के 1 पद, ओबीसी के 2 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है l इस आर्टिकल में हम राजस्थान विधि रचनाकार भारती 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देखेंगे कैसे आवेदन करना है, कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, परीक्षा अतिथि, सिलेबस पाठ्यक्रम, आवेदन शुल्क आदि

Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment Details Overview

Name Of Organization RPSC
Designation Vidhi Rachnakar (Law Maker)
Total Number of Vacancies 09
Advertisement Release Date01 January 2024
Online Application Form Starting Date 05 January 2024
Exam DateJuly 2024
Mode of Application Online
Exam ModeOffline
Job Category State Government Jobs
Job Location Rajasthan
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Vidhi Rachnakar Vacancy 2024 Education Qualification

राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पासराजस्थान सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक होनी चाहिए अर्थात जिनके भी पास एलएलबी की डिग्री है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही में BA स्नातक में हिंदीऔर अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य रखा गया है और राजस्थानी संस्कृति में देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए l

Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Application Fee

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वाराआयोजित विधि रचनाकार भर्ती 2024 में आवेदन शुल्क निम्न प्रकार रखा गया है

  • सामान्य वर्ग एवम् अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग क्रिमिलयेर के आवेदकों के लिए – 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमिलयेर के और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के सभी वर्ग के ऐसे अभियर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व उससे कम है के आवेदन शुल्क – 400 रूपए.

RPSC Vidhi Rachnakar Law Maker Bharti Age limit

राजस्थान विधि रचनाकार भारती 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है तथा दो वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई है और आरक्षित वर्गों को नियम अनुसारआयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी l

  • Minimum Age – 21 Years
  • Maximum Age – 40 Years

Rajasthan Vidhi Rachnakar 2024 Selection Process

राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती में चयन प्रक्रिया 2 चरणों में रखी गयी है l

  • Written Examination
  • Interview

How to Apply for Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024

राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे आपको sso पोर्टल पर वन टाइम रजिस्टरसन करना होगा फिर आवेदन करना होगा

Important Date & Links for RPSC Vidhi Rachnakar 2024

Online Application Starting Date 05 January 2024
Last Date for Online Application 03 February 2024
RPSC Vidhi Rachnakar Advertisement Release Date01 January 2024
RPSC Vidhi Rachnakar Syllabus Click Here
Official Advertisement Click Here
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 JRA TRA Revenue Accountant Notification राजस्थान कनिष्ठ राजस्व लेखाकार भर्ती विज्ञप्ति जारी 5388 पद

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 JRA TRA Revenue Accountant Notification राजस्थान कनिष्ठ राजस्व लेखाकार भर्ती विज्ञप्ति जारी – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 का विज्ञापन 5388 पदों के लिए जारी कर दिया है जिसमे जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पद और तहसील राजस्व लेखाकार 198 है जिसके ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2023 से शुरू किये जायेंगे जिसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 रहने वाली है और परीक्षा का आयोजन 17 सितम्बर 2023 को लिया जायेगा l राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती में पात्रता स्नातक पास और CET सनातक स्तर परीक्षा में 15 गुना वाली लिस्ट में पास होना जरूरी है l यहाँ हम इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देखेंगे क्या योग्यता है, आयु सीमा, परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, आवेदन तिथि, सिलेबस, पाठ्यक्रम इत्यादी की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देखेंगे l RSSB JRA Recruitment 2023, RSMSSB TRA Vacancy 2023, Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023, Rajasthan Tehsil Accountant Bharti 2023, Rajasthan Junior Accountant Exam Date 2023,

RSSB JRA TRA 2023

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 का विस्तृत विज्ञापन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज दिनांक 20 जून को अधिकारिक विज्ञापन 5388 पदों के लिए वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसमे CET सनातक स्तर में 15 में गुना पास अभियर्थी ही आवेदन कर पाएंगे और साथ ही RSCIT या अन्य मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स होना जरुरी है l यहाँ हम राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देखेंगे क्या योग्यता है, पदों की संख्या, आयु सीमा, परीक्षा तिथि, आवेदन केसे करना है, सैलरी इत्यादी l

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Details Overview

Name Of Organization RSSB
Designation Junior Accountant / Tehsil Revenue Accountant
Total Number of Vacancies 5388
Advertisement Release Date20 June 2023
Online Application Form Starting Date 27 July 2023
Exam Date17 September 2023
Mode of Application Online
Exam ModeOffline
Job Category State Government Jobs
Job Location Rajasthan
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान कनिष्ठ राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 में आवेदन करने लिए आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है तथा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी l राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील लेखाकार भर्ती लम्बे समय से नहीं होने के कारण भर्ती में 3 साल की अतिरिक्त छुट प्रदान की जाएगी l

  • Minimum Age -21 years
  • Maximum Age – 40 Years

Rajasthan Junior Accountant Bharti Education Qualification

  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए स्नातक पास होना जरुरी है और साथ ही में मान्यता प्राप्त बेसिक कंप्यूटर कोर्स जेसे आरएससीआईटी, ओलेवल, कोपा में से कोई एक होना जरुरी है और जो अभियर्थी CET स्नातक स्तर की परीक्षा 15 गुणा में पास होंगे वो ही आवेदन कर पाएंगे l

Junior Accountant Salary per month in Rajasthan

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 पद के लिए राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 एवं वेतनमान 23700-42000/- रुपए निर्धारित किया गया है l

Application Fees RSMSSB TRA JRA Junior Accountant Vacancy 2023

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क वर्गवार विज्ञापन के अनुसार इस प्रकार रखा गया है – अब राजस्थान की सभी भर्तियो में आवेदन करने के लिए एक बार ही फीस भरनी होगी l

  • सामान्य वर्ग एवम् अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग क्रिमिलयेर के आवेदकों के लिए – 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमिलयेर के और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के सभी वर्ग के ऐसे अभियर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व उससे कम है के आवेदन शुल्क – 400 रूपए.

RSMSSB Junior Accountant Tehsil Revenue Accountant Exam Date 2023

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 की परीक्षा आयोजन इसी साल 17 सितम्बर 2023 को किया जायेगा l

How to Apply Rajasthan Junior Accountant bharti Online Application Form 2023

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू किये जायेंगे जिसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 रखी गयी है l

  • सबसे पहेले SSO ID लॉग इन करनी होगी
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट में जाकर ओन गोइंग भर्ती पर जाना होगा l
  • फिरराजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 में आवेदन करना है इस पर क्लिक करके आवदेन भरना होगा l
  • लास्ट में फोट साइन अपलोड करके पेमेंट काटना होगा l
  • और आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा l

Rajasthan Junior Accountant 15 Guna candidates Final List & Cut off Marks

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कनिष्ठ लेखाकार के लिए 15 गुना की लिस्ट और कट ऑफ जारी कर दी है

Rajasthan Junior Accountant Tehsil Accountant Recruitment Important Links & Date

Online Application Form Starting Date27 June 2023
Last Date for Apply 26 July 2023
Exam Date Update Soon
Junior Accountant 15 Guna ListClick Here
Junior Accountant Syllabus & Exam Pattern PDFClick Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection board Jaipur has been released Notification for 5388 Post of RSSB Junior Accountant Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023. In this Article we provide all information Regarding this RSSB Junior Accountant Recruitment 2023 – Age Limit, Education qualification, Number of Vacancies, Salary, Application Fee, How to Apply Etc.

FAQ (Frequently Asked Question)

Q. What is the Total Post in Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023?

Answer- According to Official Notification 5388 Posts for Junior Accountant vacancy 2023.

Q. What is the Pay Matrix of Junior Accountant in Rajasthan?

Answer- Junior Accountant Pay matrix Level L-10

Q. राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती की योग्यता क्या है?

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती योग्यता स्नाताक पास रखी गयी हैl

Q. राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा कब होगी ?

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 का आयोजन 17 सितम्बर 2023 को किया जाएगा l

Sukhdev Singh Gogamedi President Karni Sena Killed By सुखदेव सिंह गोगामेडी को किसने मारा

Sukhdev Singh Gogamedi President Karni Sena Killed By सुखदेव सिंह गोगामेडी को किसने मारा – राष्ट्रीय राजपूत श्री करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 के दिन 3 हथियारों ने घर में घुसकर फायरिंग करके सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या कर दी इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने ली है l सुखदेव सिंह गोगामेडी करणी सेना के अध्यक्ष है इन्हें किस वजह से मारा गया है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है एक हत्यारे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है l सुखदेव सिंह गोगामेडी राजपूत समाज में एक बड़े नेता थे जो अब नहीं रहे उनकी हत्या जयपुर में ही उनके आवास पर की गई है l

Sukhdev Singh Gogamedi Killer Name

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है जिसके अंदरदिख रहा है कि तीन हत्यारों द्वारा गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और साथ ही मेंउनके साथी पर भी फायरिंग की जिससे वह घायल हो चुके हैंl गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और लॉरेंस गेंग विश्नोई ग्रुप ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी ली है l

Sukhdev Singh Gogamedi Kon hai

राजपूत समाज द्वारा एक बड़ा संघ बनाया गया है जिससे राष्ट्रीय करणी सेवा के नाम से जाना जाता है यह सी काफी लंबे समय से राजपूत समाज के हितों को लेकर कार्य कर रही है जिसकेअभी अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी थे लेकिन अब उनकी हत्या कर दी गई है और वह अब नहीं रहे l सुखदेव सिंह गोगामेडी राजपूत समाज के एक बड़े नेता भी रह चुके हैं यह जो बात बोलते थे राजपूत समाज उसी पर ही चलता था l

Rohit Godara killer of Sukhdev Singh Gogamedi

5 दिसंबर 2023 मंगलवार के दिन गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी के घर पर जाकर उनकी हत्या कर दी है इसकी जानकारी स्वयं रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है l सुखदेव सिंह गोगामेडी को मारने के लिए चार हत्यारे स्कॉर्पियो में आए थे जिनमें से तीन ने फायरिंग की और वापस भागते टाइम उनके गन मन ने जवाबी फायरिंग में एक हत्यारे को घायल कर दिया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है और गन मेन नरेंद्र भी गयल हो गए है उनका भी इलाजअस्पताल में चालू है l

Why Sukhdev Singh Gogamedi Killed

सुखदेव सिंह गोगामेडी को किस लिए हत्या करके मारा गया है अभी इसका पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हुआ है गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और अभी पुलिस की गिरफ्त में एक हत्यारा आया है जो अभी घायल अवस्था में अस्पताल में है जिसका इलाज चल रहा है और जयपुर शहर में व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके लिए पुलिस नेअपनी तैयारी कर रखी है और जिस अस्पताल में नरेंद्रऔर सुखदेव सिंह गोगामेडी का पार्थिव शरीर रखा हुआ है वहां पर काफी संख्या में भीड़ पहुंच रही है जिससे पुलिस रोकने में लगी हुई है और माहौल बिगड़े नहीं इसके लिए व्यवस्था जारी है l

Sukhdev Singh Godamedi last Video

सुखदेव सिंह गोगामेडी अध्यक्ष राजपूत करने सेना अध्यक्ष के हत्या के समय चार हत्यारे आए थे जिनका वीडियो फायरिंग करते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेडी के चाहने वालों में बाहरी रोष व्याप्त है पहले भी सुखदेव सिंह गोगामेडी कोकरने की धमकी मिली थी l

RPSC RAS Answer Key 2023 PDF Official राजस्थान आरएएस अधिकारिक उतर कुंजी जारी यहाँ से देखे

RPSC RAS Answer Key 2023 PDF Official राजस्थान आरएएस अधिकारिक उतर कुंजी जारी यहाँ से देखे – RPSC RAS Exam 2023 Answer Key PDF, RAS Official Answer key 2023, RPSC RAS Answer key 2023, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस परीक्षा 2023 का आयोजन 01 अक्टूबर 2023 को किया गया जिसकी अधिकारिक आंसर के जारी कर दी गयी है l इस भर्ती में कुल 696969 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से परीक्षा में कुल 457927 अभियर्थियो ने परीक्षा दी l राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उतर कुंजी जारी कर 02 से 04 अक्टूबर 2023 तक आपतिया मांगी है जिसके शुल्क 100 रुपए रखा गया है l

RPSC RAS Official Answer Key 2023

Rajasthan RPS RAS Exam Official Answer Key 2023

राजस्थान RAS परीक्षा का आयोजन कुल 905 पदों के लिये हुआ है l आयोग ने मॉडल पेपर के साथ अधिकारिक उतर्कुंजी जारी

RAS Recruitment 2023 Total Candidates

राजस्थान लोक सेवा द्वारा RAS का विज्ञापन जुलाई महीने में 905 पदों के लिए जारी किया गया था इसके ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 रखी गयी है l इस भर्ती में कुल 696969 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से परीक्षा में कुल 457927 अभियर्थियो ने परीक्षा दी l

RPSC RAS Exam 2023 Official Answer key Release Date

राजस्थान RAS परीक्षा 2023 का आयोजन 01 अक्टूबर 2023 को रविवार को किया गया और उसी दिन शाम को उतर कुंजी जारी कर दी गयी है l

Rajasthan RAS Exam 2023 Important Date & Links

RPSC RAS Official Answer Key PDFClick Here
RPSC RAS Model Question Paper Click Here
Answer Key Objection NoticeClick Here
RAS Prelims Exam Date 01 October 2023
RAS Official Answer Key Release Date 01 October 2023
Answer Key Objection Date 02 to 04 October 2023
RAS Prelims Syllabus Hindi English
RAS Mains Exam Syllabus Hindi English
RAS Mains Exam Scheme Click Here
RAS Mains Exam Date November 2023
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 3578 पदों पर विज्ञापन जारी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 3578 पदों पर विज्ञापन जारी – कार्यालय माहानिदेशक राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल के 3578 पदों भर्ती विज्ञापन 2023 जारी कर दिया गया है जिसके ऑनलाइन आवेदन 07 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे lइस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जिसमे 15 गुना अभियार्थियो को CBT लिखित परीक्षा के लिए पास किया जायेगा और अभी फॉर्म CET 10+2 के आधार पर भरवाए जायेंगे l यहाँ हम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देखेंगे जेसे – आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि, योग्यता, आयु सीमा, पाठ्क्रम, पदों की संख्या, आवेदन शुल्क इत्यादी l सभी अभियर्थी आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक विज्ञापन ध्सेयानपूर्वक पढ़ लेवे l Rajasthan Police Vacancy 2023, Raj Constable Bharti exam 2023, Rajasthan police Constable Exam Date 2023, Rajasthan police constable Bharti Notification. www.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023

Rajasthan Police Constable Recruitment Notification 2023@www.police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में इस बार बड़ा बदलाव हुआ इस बार पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन पहले करवाया जाएगा इसमें 15 गुणा को CBT कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए पास किया जाएगा l इसके ऑनलाइन आवेदन 07 अगस्त से 27 अगस्त तक भरे जायेंगे l यह 3578 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है l

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Details Overview

Name Of Organization Rajasthan Police Department Jaipur
Designation Police Constable
Total Number of Vancacies 3578
Advertisement Release Date07 August 2023
Online Application Form Starting Date 27 August 2023
Mode of Application Online
Exam ModeOffline
Job Category State Government Jobs
Job Location Rajasthan
Official Website www.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Vacancy Details 2023

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का आयोजन 3578 पदों के लिए करवाया जा रहा है l पदों का वर्गीकरण जिलेवार आपको विस्तृत विज्ञापन में मिल जाएगा l

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने लिए आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गयी है तथा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी l

  • Minimum Age – 18 years
  • Maximum Age – 23 Years

RSSB Police Constable Bharti Education Qualification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए 10+2 के साथ समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर में पास होना जरुरी है न्यूनतम 120 अंक होने चाहिये और SC/ST वर्ग के लिए 108 तथा टीएसपी एरिया के लिए 90 अंक आने चाहिए CET परीक्षा में l

Application Fees Police Constable Vacancy 2023

राजस्थान की सभी भर्तियो में आवेदन करने के लिए अब आपको एक बार ही आवेदन शुल्क भरना है यदि आपने अप्रैल 2023 में किसी भर्ती में या उसके बाद आवेदन शुल्क भरा हुआ है तो इस बार शुल्क नहीं भरना है l राजस्थान सनागंक भर्ती में आवेदन शुल्क इस प्रकार है l

  • सामान्य वर्ग एवम् अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग क्रिमिलयेर के आवेदकों के लिए – 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमिलयेर के और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के सभी वर्ग के ऐसे अभियर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व उससे कम है के आवेदन शुल्क -400 रूपए.

Rajasthan Police Constable Pay level in Rajasthan

राजस्थान संगणक पद के लिए राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 रखा गया है l और प्रोबेशन में 14600 Rs देय होंगे l

How to Apply Rajasthan Police Constable Online Application Form 2023

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करके आवेदन शुरू किये जायेंगे l

  • सबसे पहेले SSO ID लॉग इन करनी होगी
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट में जाकर ओन गोइंग भर्ती पर जाना होगा l
  • फिर Police Constable भर्ती 2023 में आवेदन करना है इस पर क्लिक करके आवदेन भरना होगा
  • लास्ट में फोट साइन अपलोड करके पेमेंट काटना होगा l
  • और आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा l

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Important Links & Date

Online Application Form Starting Date07 August 2023
Last Date for Apply 27 August 2023
PET Exam September 2023
Exam Date
Sanganak Syllabus & Exam Pattern Click Here
Apply Online update soon
Official Notification Click Here
Official Website www.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection board Jaipur will be Release Soon Notification for 583 post for Sanganak Vacancy 2023. In this Article we provide all information Regarding this RSSB Sanganak Computor Recruitment – Age Limit, Education qualification, Number of Vacancies, Salary, Application Fee, How to Apply Etc.

FAQ (Frequently Asked Question)

Q. What is the Total Post in Rajasthan Police Constable Recruitment 2023?

Answer- According to Rajasthan police constable Advertisement 3578 vacancy.

Q. What is the Pay Level of Police Constable in Rajasthan?

Answer- Rajasthan Police Constable Pay matrix Level L-5 in Rajasthan.

Q. राजस्थान Police Constable भर्ती परीक्षा 2023 फॉर्म कब शुरू होंगे ?

पुलिस कांस्टेबल के ऑनलाइन फॉर्म 07 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे l

Rajasthan Free Mobile Yojna 2023 मोबाइल की जगह अब खाते में आयेंगे 18604 रुपए सरकार ने शुरू की तैयारी

Rajasthan Free Mobile Yojna 2023 मोबाइल की जगह अब खाते में आयेंगे 18500 रुपए सरकार ने शुरू की तैयारी – Rajasthan Govt Free Mobile Scheme 2023, Nishulk Smartphone Yojna Rajasthan, Free Mobile Yojna Form – राजस्थान सरकार ने बजट में घोषणा की थी की राजस्थान की सभी चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत निशुल्क स्मार्ट फ़ोन दिया जाना था लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अब सरकार पात्र परिवार के खातो के राजस्थान सरकार द्वारा मोबाइल और इन्टरनेट दोनों के पेसे डाले जायेंगे जो लगभग 18500 रुपए रहेंगे l आइये जानते है राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना निशुल्क स्मार्ट फ़ोन मोबाइल केसे और किसको मिलेगा क्या पात्रता रहेगी इत्यादि l CM Free Mobile Scheme, CM Digital Seva Yojna 2023, Rahat in Cash By Rajasthan Govt.

07 अगस्त 2023 से राजस्थान के प्रत्येक जिले के ब्लॉक स्तर पर फ्री मोबाइल के लिए कैंप लगेंगे जिसमे मोबाइल वितरण किया जाएगा l

Rajasthan Free Mobile Yojna 2023

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत निशुल्क स्मार्ट फ़ोन जिसमे तीन साल तक फ्री इन्टरनेट और कालिंग की सुविधा दी जानी थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया समय पर नहीं होने के कारण अब सभी को डायरेक्ट मोबाइल और इन्टरनेट का पैसा खाते में डाला जायेगा जो 18604 रुपए रहेंगे इसके लिए आपको अपने जनाधार कार्ड में खाता नंबर जोड़कर रखने होंगे यदि नंबर जुड़े हुए नहीं जल्दी से खाता नंबर जुड़वाले l राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओ को यह निशुल्क 5G स्मार्ट फ़ोन दिया जायेगा l इस योजना के माध्यम से राजस्थान की 114 योजनाओ की जानकारी भी दी जायेगी l

CM Free Mobile Yojna 2023

CM Free Mobile Yojna Rajasthan 2023 Overview

Name of Scheme CM Digital Seva Yojna (Free Mobile Scheme)
Total Budget24,700 Crores
StateRajasthan
Mobile Type5G Smart Phone
Total Beneficiary 1.33 Crores
Recharge Validity3 Years
Mobile Price with Rechage18604 Rs

Cash Money for Free Mobile Scheme in Rajasthan

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशुल्क मोबाइल वितरण को लेकर जानकारी दी की घोषणा के अनुसार चिरंजीवी परिवार की सभी महिला मुखिया को मोबाइल दिया जाएगा और अगर टेंडर प्रक्रिया में समय लगता है मोबाइल के पेसे खाते में डाले जायेंगे जो 5G मोबाइल की कीमत के अनुसार डाले जायेंगे जिसमे 3 साल की इन्टरनेट और फ्री कालिंग रिचार्ज के पेसे भी डाले जायेंगे l जिसका का आनुमानित खर्च 18604 रुपए होंगे l इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के 24,700 करोड़ रुपए खर्च होंगे l

CM Rahat in Cash Yojna 2023

Free Mobile Scheme Rajasthan Registration Form

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में किसी प्रकार का आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है जिन परवारो का चिरंजीवी योजना में नाम जुडा हुआ है उन सभी परिवार४ की महिला मुखिया को निशुल्क मोबाइल दिया जाएगा और वह सभी परिवार जो NFSA खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े है l इसके लिए जनाधार कार्ड में राशन नंबर जुडा हुआ होना चाहिए l

Important Documents for Free Mobile Yojna 2023

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत यदि मोबाइल की जगह पैसे दिए जायेंगे तो सिर्फ जनाधार में बैंक खाता नंबर जुड़े हुए होने चाहिए और यदि आपको मोबाइल दिया जाएगा तो निम्न दस्तावेज आपके होने चाहिए जो इस प्रकार है l

  • जनाधार कार्ड
  • चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन
  • राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुडा हुआ
  • आधार कार्ड
  • pan कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Rajasthan Free Mobile Yojna ke Kitne Pese Milenge

राजस्थान निशुल्क मोबाइल योजना के राजस्थान सरकार ने बजट में वितीय स्वीकृति जारी करदी है जिसके तहत 5G स्मार्ट फ़ोन और 3 साल का निशुल्क कालिंग डाटा भी दिया जायेगी जिसमे प्रत्येक मोबाइल का मूल्य 10 हजार रुपए और 3 साल का इन्टरनेट कालिंग रिचार्ज का खर्च 8604 रुपए होगा जो कुल मिलाकर 18604 Rs रुपए होगा l इसके योजना का कुल बजट मोबाइल का 13300 करोड़ और रिचार्ज 3814 करोड़ रे होगा जो कुल मिलकर 24,700 करोड़ रुपए खर्च होंगे l

Important Links & Dates Free mobile Yojna

Mobile Payment Date 07 August 2023
Total Beneficiary 1.33 Crores
Check Your NameClick Here
Official Websitewww.digitalsakhi.rajasthan.gov.in

Sahara India Refund Portal 2023 Documents CRCS सहारा इंडिया रिफंड के जरुरी दस्तावेज ऐसे प्राप्त करे अपना पैसा www.mocrefund.crcs.gov.in

Sahara India Refund Portal Documents 2023 सहारा इंडिया रिफंड के जरुरी दस्तावेज ऐसे प्राप्त करे अपना पैसा – भारत के सभी सहारा निवेशक जिसका लम्बे समय से इन्तेजार कर रहे थे अब उन सभी निवेशको का पैसा गृह मंत्रालय द्वारा 5000 हजार करोड़ रुपए सीधे सहारा निवेशको के बैंक खातो में डाला जायेगा l इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 18 जुलाई 2023 मंगवार को सुबह 11:00 बजे सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल नई दिल्ली में लांच किया जाएगा l Sahara India Refund Portal 2023 लांच होने के बाद निवेशको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और सम्बंधित दस्तावेज सहित बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी और जाँच होने के बाद आपका पैसा आपके खाते में डाल दिया जाएगा l यहाँ हम देखेंगे की आवेदन केसे करना है और क्या क्या दस्तावेज चाहिए l Sahara Refund Documents 2023, Sahara India Refund Form 2023, Sahara India Refund Rules, Sahara Refund online Application Form 2023 www.mocrefund.crcs.gov.in

Sahara India Parivar Refund Portal 2023 CRCS Details Overview

Name Of Portal Sahara Refund Portal 2023
Total Fund 5000 Cores
Portal Launch Date18 July 2023
Online Application Form Starting Date 18 July 2023
Mode of Application Online
Ministry Name Ministry of Home Affairs India
Undertaking By SEBI
Official Website www.mocrefund.crcs.gov.in

Sahara India CRCS Refund Portal 2023 @mocrefund.crcs.gov.in

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया सोसाइटी में जमा पेसे लोटाये जायेंगे जो 5000 हजार करोड़ रुपए है l इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह 18 जुलाई 2023 को रिफंड पोर्टल लांच करेंगे जिसके माध्यम से निवेशको का पैसा बैंक खातो में ट्रान्सफर किया जाएगा l इसके लिए निवेशको को ऑनलाइन रिफंड फॉर्म भरना होगा और जरुरी मान्य दस्तावेजो की जानकारी उपलब्ध करवानी होगी और जाँच सही होने पर पेमेंट सहारा इंडिया निवेशको के खातो में हस्तांतरित कर दिया जाएगा l

Sahara India Refund Portal Documents

सहारा इंडिया सोसाइटी में जिन लोगो ने अपनी मेहनत का पैसा जमा करवाया है वो जल्द वापस आने वाले है इसके लिए भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल का शुभारम्भ किया जा रहा है जिसमे आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो को आवश्यकता होगी वो इस प्रकार है –

  • सहारा इंडिया सोसाइटी की पासबुक डायरी
  • सहारा इंडिया खाता नंबर
  • सहारा इंडिया में रुपए जमा कराने की रसीद
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक डायरी
  • बैंक अकाउंट IFSC Code
  • मान्य पहचान पत्र आदि

How to Apply in Sahara India Refund Portal 2023

सहारा इंडिया सोसाइटी का रिफंड पोर्टल निवेशको के लिए आज 18 जुलाई 2023 को चालू हो जाएगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • रिफंड की पूरी प्रोसेस:
  • 1.सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए।
  • 2.पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • 3.आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • 4.सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।
  • 5.रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
  • 6.दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
  • 7.नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें।
  • 8.आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
  • 9.जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
  • 10.सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।
  • 11.कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।
  • 12.दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।
  • 13.एक ही बार दावा किया जा सकता है इसलिए एक बार में ही सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें। वैरिफिकेशन के बाद दावा प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। इस पर 14.अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। अब इस दावा प्रपत्र को अपलोड कर जमा करना होगा।

Sahara India Parivar Refund Kaise Milega

सहारा इंडिया पारिवार के निवेशको के लिए गृह मंत्रालय ने सेबी के माध्यम से 5000 हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए है और सहारा रिफंड पोर्टल भी लांच कर दिया है l जो भी निवेशक साहारा रिफंड पोर्टल में आवेदन करेंगे उनका पैसा बैंक खातो में डाल दिया जाएगा l

Sahara India Parivar Refund portal 2023 Important Links & Date

Sahara India Refund Portal Launching Date 18 July 2023
Sahara Refund Total Fund 5000 Crores
Official Website Of Sahara Refund Portal 2023www.mocrefund.crcs.gov.in
Apply Online Click Here
Official Website www.mocrefund.crcs.gov.in

FAQ (Frequently Asked Questions) Sahara India Refund 2023

Q. What is the Official Website of Sahara India Refund Portal 2023?

Answer – www.mocrefund.crcs.gov.in Is the Official Website of Sahara Refund Portal.

Q. What is the Online Application Staring Date of Sahara India Refund Portal 2023.

Answer- 18 July 2023 online Application Starting Date for Sahara India Refund portal 2023.

Q.Total Fund For Sahaha Parivar Refund 2023.

Answer- 5000 Carore Rupess.