Rajasthan Free Silai Machine Yojna 2023 Vishwakama Kamgar kalyan Yojna राजस्थान फ्री सिलाई मशीन योजना 5000 रुपए मिलेंगे ऐसे करे आवेदन – राजस्थान सरकार ने विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासी नागरिको – महिला, कामगार, हस्त शिल्पी, दस्तकार एवं घुमंतू वर्ग के 1 लाख योवाओं को 5000 हजार रुपए तक की सहायता से आधुनिक उपकरण किट व उपकरण प्राप्त होंगे जैसे महिलाओ को सिलाई मशीन, कामगार को औजार, शिल्पकारो को मूर्ति बनाने वाले उपकरण, और घुमंतू वर्ग को रोजगार प्राप्त करने वाले उपकरण प्रदान किये जायेंगे l यहाँ हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानेगे आवेदन केसे करना है, कोन पात्र है, योग्यता क्या है , आदि l Rajasthan Vishwakarma Kamgar kalyan Yojna 2023, Rajasthan Free Silai machine Yojna, Rajasthan Free Tool Kit Scheme 2023, Rajasthan Sarkaari Yojnaye. www.industries.rajasthan.gov.in
Rajasthan Free Silai Machine Yojna 2023
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार योजना में उपकरण खरीदने के लिए 5000 हजार रुपए दिए जाते है है लेकिन यदि महिला लाभार्थी उपकरण की जगह सिलाई मशीन भी ले सकती है l इस योजना में 1 लाख लोगो को उपकरण दिए जायेंगे जिनमे महिलाओ को वरीयता दी जाती है वो इस योजना राशी से सिलाई मशीन या अन्य उपकरण खरीद सकते है जो रोजगार के लिए उपयोगी हो l यह योजना उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही है l विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार/उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र होना चाहिए l
Rajasthan Free Silai Machine Yojna Important Documents
राजस्थान फ्री सिलाई मशीन योजना के आपको राजस्थान सरकार द्वारा 5000 हजार रुपए की राशी दी जायेगी जिससे आप कामगार उपकरण या सिलाई मशीन करीदे सकते हो l इसके लिए आप-को निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी वो इस प्रकार है
- जनाधार कार्ड
- विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार/उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
- परिवार की 3 लाख रुपए तक का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक पास या कैंसिल चेक
- कार्य करते हुए का फोटो ( जेसे मजदुरी, मूर्ति बनाते हुए, खेती, रंगाई आदि)
- एसएसओ आईडी पासवर्ड
- जनाधार में जुड़े हुए मोबाइल नंबर l
Rajasthan Vishwakarma Kamgar kalyan Yojna Patrta kya hai
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार योजना में मजदुर वर्ग को उपकरण और टूल किट खरीदने के लिए 5 हजार रुपए दिए जायेंगे जिसके लिए निम्न पत्र व्यक्ति आवेदन कर सकते है l
- राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए l
- विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार/उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र होना चाहिए l
- 3 लाख रुपए ज्यादा पारिवारिक आय नहीं होनी चाहिए l
- जनाधार कार्ड होना चाहिए
- बैंक में खाता होना चाहिए
Rajasthan Free Silai Machine Yojna me Aavedan Kese Kre
राजस्थान फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए प्रकिया ऑनलाइन है जिसमे आवेदन करने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा l
- सबसे पहले आपको SSO आईडी खोली होगी l
- फिर Apps में आपको Vishwakama Kamgar kalyan Yojna (Hast Silp) पर क्ल्सिक करना होगा l
- इसके बाद आपको Vishwakama Kamgar kalyan Yojna टूल किट हेतु आवेदन पर जाना होगा l
- फिर आवेदन करे पर क्लिक करते ही जनाधार नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा l
- इसके बाद जिस सदस्य के नाम से आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा l
- फिर उस सदस्य के मोबाइल पर OTP आएगा वो डालकर वेरीफाई करना होगा l
- फिर मांगी गयी जानकारी भरना होगा l
- और जो दस्तावेज मांगे गए है अपलोड करके सबमिट करना होगा l
- फिर आवेदन और जानकारी सही पाए जाने आपके खाते में 5000 रुपए जमा हो जायेंगे l
Rajasthan Vishwakama Kamgar kalyan Yojna me kitne Rupey milte hai
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजनान्तर्गत टूलकिट हेतु उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी को 5000 रुपए को राशी दी जाती है जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होती है जिससे वो अपने लिए कामगार उपकरण जेसे गैती, पावडा, ड्रिल मशीन, सिलाई मशीन आदि खरीद सकते है l
Important Links Free Silai Machine Vishwakama Kamgar kalyan Yojna
Apply Online | Click Here |
Official Website | www.industries.rajasthan.gov.in |
FAQ (Frequently Asked Questions) Rajasthan Free Silai Machine Vishwakama Kamgar kalyan Yojna 2023
Q.राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना फ्री सिलाई मशीन योजना में कितने रुपए मिलते है?
Answer- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना योजना 5000 रुपए मिलते है l
Q.विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में कौन आवेदन कर सकते है?
Answer- राजस्थान के मजदुर वर्ग जो भारत सरकार/उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में पंजीकृत हो l